विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने आरोग्य सेतु एप की तारीफ की और कहा, भारत में 15 करोड़ यूजर्स ने आरोग्य
सेतु एप (Aarogya Setu app) डाउनलोड किर लिया है और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की उन
इलाकों में पहचान में मदद की है जहां बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमित हैं। साथ ही इसके लिए
टेस्टिंग के तरीकों में विस्तार किया है।’
इस एप को इस तरह से डिजाइन किया गया कि लोगों को संभावित संक्रमण के खतरे से आगाह किया
जा सके। एप के कुछ प्रमुख फीचर्स में ब्लूटूथ के जरिए ऑटोमैटिक कंटैक्ट ट्रेस , ICMR के दिशानिर्देशों
के आधार पर स्वमूल्यांकन जांच आधारित है।
Aarogya Setu ऐप दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है, जिसका यूजरबेस
15 करोड़ से ज्यादा है। इस नए फीचर ओपन एपीआई सर्विस से लोगों, कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को
सामान्य स्थिति में लौटने में मदद मिलेगी। सरकार की मानें, तो इस नए फीचर का का मकसद कोविड-
19 के भय और जोखिम को कम करना है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने कहा कि यह
फीचर कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा।
WONDERFUL Post.thanks for share..more wait .. …
Thanks for all your efforts that you have put in this. very interesting info .