कोरोना का नए लक्षण में मरीजों की जुबान पर चकत्ते और अल्सर देखने को मिल रहे हैं। जिसे डॉक्टर्स ने ‘कोविड-टंग’
का नाम दिया है। इन लक्षणों को पहचानने वाले किंग्स कॉलेज लंदन के एक्सपर्ट्स का कहना है, कोरोना के हर 5 में से
एक मरीज में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं जो अभी आम नहीं है।
सोशल मीडिया पर किया अलर्ट
किंग्स कॉलेज के प्रोफेसर टिप स्पेक्टर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। टिम के मुताबिक, कोरोना के मरीज़ों की
जुबान पर अल्सर और चकत्ते दिखने के मामले बढ़ रहे हैं। अगर आप में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं या फिर सिरदर्द या थकान
है, तो घर पर ही रहें।
दिख रहे हैं अलग तरह के लक्षण
1. वैज्ञानिकों का कहना है कि, नाक के अलावा मुंह भी कोरोना का एंट्री प्वॉइंट है। कोरोना का स्पाइक प्रोटीन एसीई-2
रिसेप्टर के साथ जुड़कर नाक और मुंह में पहुंचता है।
2. इससे पहले साबित हो चुका है कि खुशबू और स्वाद का पता न चल पाना भी कोरोना के संक्रमण का पहला लक्षण है।
3. इसके बाद सामने आई तमाम रिसर्च में स्किन पर होने वाले चकत्ते को भी कोरोना का एक लक्षण बताया गया है।
4. जामा डर्मेटोलॉजी जर्नल में पब्लिश रिसर्च रिपोर्ट कहती है, स्पेन में कोरोना के मरीज़ों पर स्टडी हुई, स्टडी रिपोर्ट के
मुताबिक, 21 मरीज़ों की स्किन पर चकत्ते मिले।
5. वहीं, इसमें पहली बार सामने आया कि 6 मरीज़ों की जुबान पर भी चकत्ते वाले स्पॉट दिखें। इसके बाद यूके में इस
तरह के केस अन्य देशों की अपेक्षा ज्यादा देखे गए हैं।