डीयू द्वारा प्रवेश 2020 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो छात्र यूजी, पीजी, एमफिल व पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं,
उन्हें एक और मौका दिया गया है। डीयू द्वारा जारी एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी गई है।
जबकि, पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2020 तक निर्धारित की गई थी। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए यह आखिरी अवसर होगा। वहीं, इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय की पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष
प्रवेश प्रक्रिया में कई बदलाव भी किए हैं। जैसे स्पोर्ट्स ट्रायल, ईसीए कैटेगरी ट्रायल नहीं लिया जा रहा है। जबकि म्यूजिक ट्रायल ऑनलाइन माध्यम से होगा। यूजी प्रोग्राम्स में स्ट्रीम बदलने पर अंक की कटौती नहीं
की जाएगी। इसके अलावा, पीजी में दो नए पाठ्यक्रम- एमएससी बायोफीजिक्स और मास्टर्स इन जर्नलिज्म ऐड किया गया है।
DU Admission 2020: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर विजिट करें। होमपेज पर एडमिशन 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब यूजी, पीजी या एमफिल/पीएचडी
जिस कोर्स में एडमिशन लेना हो उसका चुनाव कर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं। अब मांगी गई सारी जानकारी भरकर रजिस्टर करें। इसके बाद मिले हुए कोड से
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न करें। अब फॉर्म भरकर मांगी गई जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद फीस का भुगतान करें।