करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान महज दो साल की उम्र में स्टार बन चुके हैं.
पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए बेसब्र रहते हैं. वहीं लोग भी मंचकिन तैमूर की नई-नई फोटोज का इंतजार करते हैं.
तैमूर इन दिनों लंदन में हैं. हाल ही में डांस इंडिया डांस के सेट पर करीना ने बताया कि वो तैमूर को क्या बनाना चाहती हैं.
डांस इंडिया डांस के मंच पर करीना ने कहा कि वो दादाजी मंसूर अली खान पटौदी की तरह तैमूर को क्रिकेटर बनाना चाहती हैं.
डांस इंडिया डांस के मंच पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शिरकत की. करीना ने कपिल देव से तैमूर के लिए एक बैट पर उनका ऑटोग्राफ लिए.
इस दौरान वो काफी एक्साइटेड नजर आईं.
शो में करीना कपूर ने अपने फोन में तैमूर की फोटो भी दिखाई. तैमूर की ये तस्वीर लंदन की है.
फोटो में तैमूर ब्लू जैकेट और हेलमेट पहनकर हॉर्स राइडिंग सीखते नजर आ रहे हैं. फोटो में करीना भी तैमूर के साथ हैं
. करीना संग तैमूर की बॉन्डिंग फोटो में साफ नजर आ रही है.
करीना की बात करें तो वो इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज कर रही हैं. वो लंदन से इंडिया शो की शूटिंग के लिए बार-बार आना जाना कर रही हैं.
अब ऐसी खबरें हैं कि आने वाले एपिसोड में करीना, सैफ के तमंचे पर डिस्को सॉन्ग पर डांस करती दिखेंगी.
वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की है. वो फिल्म में कॉप के रोल में नजर आएंगी.