उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा स्थित अंबिका पैलेस में बी एबल ग्रुप और केशव फाउंडेशन की तरफ से सेल्यूट इंडियन आर्मी कोरोना जागरूकता यात्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना और 15 दिव्यांग लोगों के द्वारा सिग्नेचर ब्रिज से हिमाचल प्रदेश तक फ्लैग मार्च यात्रा कर लोगों को यह संदेश देना हैं
कि कोरोनावायरस से आप कैसे बचाव कर सकते हैं।
दिव्यांग लोगों की टीम को लीड करने वाले हमारे जांबाज कारगिल योद्धा जो कारगिल युद्ध में अपनी टांगे गवा चुके हवलदार श्री संजीव कुमार
जो इस यात्रा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से हिमाचल तक लेकर जाएंगे। इस कोरोना जागरूकता यात्रा के दौरान यह दिव्यांग टीम अपने सफ़र में जगह-जगह लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता,
मार्क्स वितरण सेनेटरी पैड के प्रति जागरूकता, अभियान चलाना शिक्षा संबंधित जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी।
इस प्रोग्राम में राजनीतिक लोगों की उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक अजय महावर, जोन चेयरमैन के के अग्रवाल, जितेंद्र सिंह शंटी, यमुना विहार पार्षद प्रमोद गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी नीरज गुप्ता,तिहाड़ जेल उपनिरीक्षक दीपक शर्मा,पार्षद सचिन शर्मा,और सेलिब्रेट लोगों में प्रियंका जग्गा बिग बॉस, पूजा दुआ दिल्ली डार्लिंग, तरुण दत्ता मिस्टर वर्ल्ड ,राहुल माखन आर जे एफ 104, आदि गणमान्य व्यक्तियों मौजूद रहे।
I like the helpful info you provide in your articles. I will bookmark your weblog and check again here frequently. I’m quite sure I will learn plenty of new stuff right here! Best of luck for the next!
I have been checking out many of your stories and i can state clever stuff. I will definitely bookmark your site.