प्रदेश की पंचायतों में खोले गए 2950 नये माध्यमिक और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 पदों पर शिक्षकों
की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Department, Bihar) की
ओर से शिड्यूल (Schedule) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि नये सत्र से पहले जनवरी में
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। शिक्षकों की नियुक्ति सात विषयों में होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान,
गणित, सामाजिक विज्ञान, द्वितीय भारतीय भाषा (उर्दू, संस्कृत, मैथिली व बंंगला आदि) और कम्प्यूटर विषय शामिल है।
सृजित पदों के लिए पहले ही ली जा चुकी है मंजूरी
शिक्षा विभाग एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की पंचायतों में 2950 नये माध्यमिक और 2475 उच्च
माध्यमिक विद्यालयों में सृजित 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पहले कराने का प्रयास चल रहा है।
इसके लिए पहले ही सृजित पदों की मंजूरी मिल चुकी है और विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।
सृजित पदों में हिंदी विषय के 5425, अंग्रेजी के 5425, विज्ञान के 5425, गणित के 5425, सामाजिक विज्ञान के
5425, द्वितीय भारतीय भाषा के 5791 और कंम्प्यूटर के 1000 शिक्षकों के पद शामिल हैं।
हर नये हाईस्कूल में होगी छह शिक्षकों की नियुक्ति
प्रत्येक विद्यालय में छह शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जबकि जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक की
जरूरत है वहां पर कम्प्यूटर विषय के शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के स्तर से शिक्षक
नियुक्ति के लिए शिड्यूल को अंतिम रूप देने के बाद उसे प्रधान सचिव संजय कुमार के समक्ष भेजा जाएगा जहां से
उसकी मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्री डॉ.अशोक चौधरी के पास भेजा जाएगा।