मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है और बसंत पंचमी के दिन इनकी खासतौर से पूजा की जाती है। ऐसा माना
जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
येलो टॉप
ग्रीन कलर की ही तरह येलो के भी बहुत सारे शेड्स आते हैं जो आपको बेहतरीन चुनने में कनफ्यूज़ कर सकते हैं।
येलो फ्लो लेंथ अनारकली
मस्टर्ड कलर की अनारकली भी इस मौके पर पहनने के लिए है बेस्ट। अनारकली की जगह आप कोई इस पैटर्न वाला
गाउन भी पहन सकती हैं।
ऑर्गेन्जा साड़ी
शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क, बनारसी की जगह इस बार सबसे अलग और खूबसूरत लुक के लिए ऑर्गेन्जा साड़ी पहनें। इसके
साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ कैरी करें और इयररिग्स या नेकलेस में से कोई एक जूलरी।
सीक्वन कुर्ता-पलाजो
सीक्वन पहनने का सोचकर आपको ओवर लग रहा होगा तो ऐसा नहीं है। मौसम और ओकेज़न के हिसाब से ये एकदम
परफेक्ट और कंफर्टेबल ऑप्शन है। क्योंकि सीक्वन कुर्ता होगा तो इसके साथ भी बहुत ज्यादा हैवी जूलरी कैरी न करें।
स्कर्ट और स्टाइलिश स्लीव टॉप
स्कर्ट भी ट्रेडिशनल वेयर्स का अच्छा ऑप्शन है जिसे आप बिंदास होकर बसंत पंचमी के मौके पर कैरी कर सकती हैं।
टॉप, पलाजो विद श्रग
यहां आप येलो कलर के क्रॉप टॉप को पलाजो के साथ पेयर करें और उसके साथ हल्के डार्क शेड वाला श्रग पहनकर
लुक को करें कंप्लीट।