बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के ग्यारहवीं और बारहवीं के एफएमएम के विद्यार्थियों के लिए
वर्चुअल गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जोकि कामर्स विभाग ने फाइनेंशियल स्किल्स के साथ किया। आईडीएफसी
एसेट मैनेजमेंट कंपनी पंजाब और उत्तराखंड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजेश सोनी मुख्य वक्ता के तौर पर जुड़े। उन्होंने
विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड, फाइनेंशियल फ्रीडम, एवरेज कास्टिंग और निवेश के विभिन्न तरीकों के साथ अवगत कराया।
उन्होंने विद्यार्थियों को पार्टफोलिया तैयार कर लंबी अवधि के उद्देश्य हासिल करने की भी बात कही।
एफएमएम विभाग के हेड भूपिंदर ने कहा कि विभाग भविष्य में भी इस तरह के लेक्चर आयोजित करते रहेगा ताकि
अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका फायदा हो सके। स्कूल की एफएमएम के विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह के
लेक्चर प्रेक्टिकल तौर पर उनके ज्ञान को बढ़ाते हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि उक्त लेक्चर ज्यादा से ज्यादा लगे।
प्रिंसिपल डा. परमजीत कौर ने इस तरह के लेक्चर के आयोजन के लिए एफएमएम विभाग की सराहना की और मुख्य
वक्ता का विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए आभार जताया। उन्हाेंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयाेजन किए
जाएंगे।