बता दें, नए बेस वैरिएंट ई(E) की कीमत 9.03 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने वरना के अन्य वैरिएंट की कीमत में करीब 8,500 रुपये तक का इजाफा भी कर दिया है। यानी
अब अगर आप वरना का बेस वैरिएंट खरीदते हैं, तो वह S के बजाय E हो गया है।
कई मार्डन फीचर्स से लैस वरना:
डिजाइन में किए गए बदलाव के अलावा वरना अपने पुराने मॉडल की तुलना में फ़ीचर-लोडेड है। बता दें, इसमें हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन का टचस्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम,
4.2-इंच एमआईडी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्मार्ट टेलगेट ओपनिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट आदि फीचर्स दिए गए हैं।
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प:
वरना में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को केवल सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसके डीजल इंजन में 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
कीमत:
कीमत की बात करें तो नए बेस वैरिएंट के शामिल होने से नई वरना की कीमत अब 9.03 लाख रुपये से शुरू हेाती है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट Verna SX(O) AT डीजल की कीमत 15.18 लाख रुपये तय की गई है।
Great post, you have pointed out some wonderful points, I too believe this s a very excellent website.
Hello my family member! I wish to say that this article is awesome, great written and come with approximately all significant infos. I would like to look extra posts like this .