बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी वापस से शूटिंग के लिए सेट ज्वॉइन कर लिया है।
जैकलीन फर्नांडिस के काम पर लौटने की जानकारी खुद इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने एक सेल्फी अपने फैंस के साथ शेयर की है।
मिरर की सहायता से ली गई तस्वीर में जैकलीन के साथ पूरा क्रू दिख रहा है। जैकलीन के अलावा पूरा क्रू मास्क और किट में नज़र आ रहा है। फोटो शायद वैनिटी में खींची गई है।
वहीं, जैकलीन के सामने मैकअप का सामान रखा हुआ है। इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा- ‘मैं भूल गई थी कि शूट की लाइफ मस्त होती है। वापसी के लिए शुक्रगुजार हूं।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही जैकलीन शूटिंग शुरू करने वाली थीं। लेकिन शेट पर कुछ क्रू मेंबर्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद शूट को अचानक ही रोक दिया गया।
अब वापस पूरी सुरक्षा के साथ जैकलीन वापस आई गई हैं।
वह अभी किसी फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रही हैं। बल्कि वह ब्रॉन्ड और कामर्शियल्स की शूटिंग कर रही हैं।
कोरोना काल में जैकलीन ने अपना लंबा समय सलमान ख़ान के साथ उनके फॉर्म हाउस में व्यतीत किया है। इस दौरान दोनों ने एक गाना भी शूट किया था। सलमान ख़ान भी अब वापस शूटिंग शुरू कर दिया है।
उनका शो बिग बॉस भी वापस टीवी पर दस्तक दे चुका है। अब फैंस को जैकलीन की भी पर्दे पर वापसी का इंतज़ार होगा।
You made some good points there. I did a search on the subject and found most people will approve with your website.