‘बिग बॉस 14’ में राखी सावंत ढेर सारा एंटरटेनमेंट लेकर आई हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस हाउस’ में एंट्री करने वाली राखी
अपने अलग-अलग रूप से दर्शकों का भरपूर मनोरजंन कर रही हैं। कभी वो झगड़ती हैं तो कभी पागलपन करती हैं, कुल
मिलाकर राखी को देखना दर्शकों को एटरटेनिंग लग रहा है। लेकिन अब राखी का एक अलग ही रूप सामने आ रहा है
जिसे देखकर घरवालों के पसीने छूट गए हैं।
आज के एपिसोड का टीज़र सामने आया है जिसमें राखी सावंत अजीब से हुलिए में अजीब सी हरकत करती दिख रही हैं।
राखी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो राखी नहीं कोई और हैं। शीशे में ख़ुद को देखकर वो अपने आप से बातें कर रही
हैं, बाकी लोगों के साथ अजीब सा बर्ताव कर रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि अर्शी, राखी से पूछ रही हैं, ‘क्या तुम राखी हो??? तुम्हें इसी के साथ रहना है? इस पर राखी
सिर्फ सिर हिलाकर ‘हां’ कह रही हैं। इसके बाद राखी, बाथरूम एरिया में खड़े होकर कुछ बड़बड़ाती दिख रही हैं उन्हें
देखकर जैस्मिन डर जाती हैं और उनसे पूछती हैं ‘क्या कर रही हो’ जैस्मिन के सवाल का राखी कोई जवाब नहीं देती हैं।
राखी कह रही हैं मैं 200 साल से खुश नहीं हूं और ये मेरी जगह है। अब राखी ये सब सिर्फ मस्ती के लिए कर रही हैं, या
ये कोई टास्क है? या वाकई राखी के ऊपर कोई ऊपरी साया है ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने राखी सावंत की तारीफ की है। काम्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए
लिखा, ‘पूरा एपिसोड एक तरफ और कल के एपिसोड का प्रीकेप एक तरफ.. राखी सावंत तू कहां थी अब तक… मार ही
डाला’।