बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक का समर्थन एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने किया हैl इस समुदाय
के कुछ लोगों ने रुबीना दिलैक की जीत के लिए पूजा की हैl टीवी कलाकार रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 में
अच्छा खेल रही हैंl वह हमेशा से ही एलजीबीटी समुदाय का समर्थन करती रही हैl उन्होंने कई अवसर पर
उनका पक्ष मजबूती से लिया हैl अब हालिया खबरों के अनुसार एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने रुबीना दिलैक
की जीत के लिए पूजा का आयोजन किया हैl
रुबीना अपने अगले शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही हैl इसके
चलते एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की हैl यह पूजा उत्तर प्रदेश में की गई हैl रुबीना
ने यह शो 2019 में साइन किया थाl बिग बॉस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैl रुबीना बिग बॉस में अपना
पक्ष मजबूती से रख रही है और ट्रॉफी जीतने की बड़ी दावेदार हैl बिग बॉस में ही उन्होंने शहजाद देओल से
ट्रांसजेंडर के लिए अपमानजनक शब्द का उपयोग करने पर क्षमा मंगवाई थीl
आज के बिग बॉस के एपिसोड में रुबीना और कविता कौशिक के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिलेगीl
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी काफी पसंद की जाती हैl दोनों शो में बहुत अच्छा खेल रहे हैंl
दोनों असल जीवन में पति-पत्नी हैंl रुबीना आज जैस्मिन का सामना भी करेंगी। जारी हुए प्रोमो में वह कही
रही है, ‘टास्क के दौरान आप नेशनल टीवी पर क्या कहना चाहती थी? बात करते समय मेरी तरफ देखों।’
]2इसपर जैस्मिन ने जवाब दिया, ‘आप बहुत चालाक है और चालाकी का पाठ पढ़ाती हैं, ऐसा मेरा मानना है।’