हर साल 11 दिसंबर को ‘इंटरनेशनल माउंटेन डे’ के रूप में मनाया जाने लगा। तो कोविड-19 के चलते कई जगहों पर
घूमने-फिरने की अभी भी मनाही है लेकिन अगर आप ट्रैवलर हैं या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आज उत्तराखंड
जाकर इस दिन को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
पैंगॉट
उत्तराखंड की एक बहुत ही खूबसूरत और ऑफ बीट डेस्टिनेशन है। जहां नैनीताल और काठगोदाम के रास्ते आसानी से
पहुंचा जा सकता है। नेचर लवर्स और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक्सप्लोर करने वालों के लिए ये एक बहुत ही बेहतरीन
डेस्टिनेशन है। यहां के अद्भूत नजारों का मज़ा लेने के लिए मॉनसून को छोड़कर बाकी किसी भी सीज़न में जाने की
प्लानिंग कर सकते हैं।
माणा
माणा को भारत का आखिरी गांव कहा जाता है। जो बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है। हालांकि इस गांव तक पहुंचना
इतना आसान नहीं लेकिन जोशीमठ के रास्ते यहां तक का सफर तय किया जा सकता है। रास्ते में आपको कई ऐसे
खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं जो मन मोह लेने के लिए काफी होते हैं। कहा जाता है माणा वही जगह है जहां से
पांडवों ने स्वर्ग जाने का रास्ता बनाया था।
चोपटा
सर्दियों में चोपटा आने की प्लानिंग एकदम सही आइडिया है जहां आप स्नो ट्रैकिंग के मज़े ले सकते हैं। चारों तरफ बिखरी
हरियाली और बर्फ के ऊंचे पहाड़ वेकेशन का मज़ा दोगुना कर देंगे। चंद्रशिला पीक और पंच केदार मंदिर यहां के दो
बहुत ही अद्भूत नजारे हैं।
मुनस्यारी
ट्रैकिंग और नेचर लवर्स के लिए ये एक बहुत ही बेहतरीन जगह है जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। पहाड़ों और
झरनों से घिरी इस जगह को आप मॉनसून के अलावा कभी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं जहां की खूबसूरती हमेशा एक
जैसी ही रहती है।