बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट हमेशा ही अपने बेकाब अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनोट हर मुद्दे पर अपनी बात को बिना किसी डर सबसे सामने रखती हैं। वहीं कंगना सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं। एक के बाद एक कंगना के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह इनदिनों अपने बयानों के चलते लोगों के निशाने पर भी आ रही हैं। इसी बीच कंगना की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में कंगना रनोट एक अलग ही मूड में नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कंगना रनोट एक बार फिर अपने होम टाउन हिमाचल आ गईं हैंं। वह इन दिनों हिमाचल में अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। अब कंगना ने अपनी की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो कि एक सेल्फी है। इस फोटो में वह रिलैक्स करती हुईं नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनोट ने कैप्शन में लिखा, ‘सूरज पहाड़ों को चूम रहा है।
‘ कंगना की इस फोटो को लाइक करने के साथ ही फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
कंगना की फोटो पर एक यूजर ने लिखा,
‘फुल पॉवर।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शेरनी’। वहीं एक यूजर ने लिखा,
‘ये लड़की पूरी दुनिया को नचा के सन बाथ ले रही है। मुझे बहुत पसंद है इस लड़की के गट्स।’
आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह रापजूत के निधन के बाद कंगना रनोट एक्टर को
इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं। वहीं कंगना, सुशांत के परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
कंगना कई मुद्दों जैसे नेजोटिज्म, ड्रेग्स आदि को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों पर
निशाना साधती नजर आ रही हैं।