The Kapil Sharma Show के होस्ट कपिल शर्मा लगातार खबरों में बने हैं। वे अपने शो में कुछ न कुछ नया करते रहते हैं और हाल ही में वे उस्ताद बेगुन अली खान साहिब बन कर आए थे। अब एक बार फिर उन्होंने बदलाव किया है और यह बदलाव उनसे जुड़ा है।
दरअसल कपिल शर्मा ने क्लीन शेव करवाया है। उन्होंने अपनी दो तस्वीर के कोलाज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। इन तस्वीरों में वे क्लीन शेव नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे हंस रहे हैं। वे लिखते हैं कि स्माइल आपको लाइवली बना देती है, आप क्या कहते हैं? क्लीन शेव 6 महीने बाद।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा पिछले कुछ महीनों से दाढ़ी रखी थी। अब उन्होंने 6 महीने बाद जब क्लीन शेव वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उनके फैंस के खूब लाइट्स को कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा शादी के पहले और शादी के बाद।
बताते चलें कि भले ही टीवी टीआरपी में यह शो टॉप 5 में जगह न बना पा रहा हो लेकिन कपिल शर्मा अपने शो में जान डालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। कपिल को लेकर यह भी खबर भी आ रही है कि वे जल्द ब्रेक लेंगे क्योंकि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं। कपिल का हिट द कपिल शर्मा शो फिलहाल दर्शकों को पसंद आ रहा है। कपिल इस शो के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने किस किस को प्यार करूं और फिरंगी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
I think this web site holds some really excellent information for everyone : D.