तमिलनाडु अपराध शाखा सीआईडी ने पोल्लाची के समीप के 19 वर्षीय एक महिला के यौन
उत्पीड़न कांड की जांच अपने हाथ में ले ली है. इस घटना को लेकर राज्य में काफी जनाक्रोश है.
पुलिस महानिरीक्षक (सीबीसीआईडी) श्रीधर और विशेष पुलिस अधिकारी निशान पार्थीबान ने पुलिस
अधीक्षक आर पांडियाराजन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और इस मामले से जुड़े
सारे दस्तावेज हासिल किए.
श्रीधर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीबीसीआईडी मामले की जांच में चारों आरोपियों से
पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में देने की मांग करेगी. विशेष टीमें स्थानीय पुलिस द्वारा
प्रदत्त दस्तावेजों पर गौर करेगी और जांच में सभी पहलू शामिल होंगे.
मुख्य आरोपी तिरनावक्कारसू समेत सभी चार लोग पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे.
बता दें कि पीड़ित महिला के चिल्लाने और हमलावरों से जूझने का वीडियो वायरल हो गया था जिसके
बाद से लोग काफी सकते में थें. ऐसी खबर है कि ये चारों पिछले सात साल के दौरान कई अन्य
महिलाओं से दोस्ती कर उनका भी यौन उत्पीड़न करने में शामिल रहे हैं.
गौरतलब है कि जब सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक कार्यकर्ता ने उत्पीड़न की शिकायत करने पर पीड़िता
के भाई के साथ कथित रूप से मारपीट के दौरान इसे मामले पर उस वक्त काफी राजनीति भी हुई थी.
उसके बाद उस कार्यकर्ता को अन्नाद्रमुक से बाहर कर दिया गया था.
I genuinely enjoy looking through on this website , it contains wonderful blog posts.