सीडैक पीजी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं। छात्र अपना रैंक कार्ड cdac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

CDAC के C-CAT जुलाई 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। प्रगत संगणक विकास केंद्र (CDAC) द्वारा आयोजित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित कंप्यूटराइज्ड कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (C-CAT) जुलाई 2024 के परिणामों की घोषणा कुछ ही समय में की जाएगी। CDAC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 6 और 7 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार, 19 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

be.d results

CDAC के C-CAT जुलाई 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। प्रगत संगणक विकास केंद्र (CDAC) द्वारा आयोजित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित कंप्यूटराइज्ड कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (C-CAT) जुलाई 2024 के परिणामों की घोषणा कुछ ही समय में की जाएगी। CDAC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 6 और 7 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार, 19 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

CDAC C-CAT Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें रैंक कार्ड

जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में CDAC द्वारा आयोजित C-CAT 2024 में हिस्सा लिया था, वे कुछ ही देर में अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को CDAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाना होगा। वहां से एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग सेक्शन में जाकर सक्रिय किए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक से विद्यार्थियों को रिजल्ट पेज पर ले जाया जाएगा, जहां वे अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना परिणाम और रैंक देख सकेंगे। साथ ही, वहां से रैंक कार्ड भी प्रिंट कर सकेंगे।

CDAC C-CAT Result 2024: सफल विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग

जो विद्यार्थी CDAC की प्रवेश परीक्षा C-CAT 2024 में सफल घोषित होंगे, उनके दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और विद्यार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन करके इसके लिए पंजीकरण करना होगा। इसके बाद CDAC द्वारा आवंटित सीट को स्वीकार करके और निर्धारित फीस का भुगतान करके विद्यार्थी अपना एडमिशन पूरा कर सकेंगे। हालांकि, विद्यार्थी दाखिले की प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।